रामपुर, नवम्बर 7 -- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्र की एकता, अखंडता और समर्पण के भाव का प्रतीक हैं। उन्हीं के आदर्शों को आत्मसात कर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार भारत को समृद्ध और सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। गुरूवार को भाजपा की ओर से नगर पालिका स्तर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद देश की सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया। उन्होंने अपनी कुशलता, दूरदृष्टि और दृढ़ संकल्प के बल पर भारत को अखंडता और एकता की डोर में बांधा। आज हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए संकल्प ल...