सिद्धार्थ, जून 2 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित नव चयनित आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के सातवें दिवस की वंदना सभा में लखनऊ विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर एवं विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय मंत्री सौरभ मालवीय ने कहा कि शिक्षक केवल विषय ज्ञान का स्रोत नहीं, अपितु वह राष्ट्र की आत्मा का शिल्पकार होता है। उसका आचरण और जीवन भारतीय संस्कृति व चिंतन का जीवंत उदाहरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत मात्र एक भू-राजनीतिक इकाई नहीं, बल्कि एक जीवंत सांस्कृतिक चेतना है। यहां शिक्षा का उद्देश्य केवल आजीविका प्राप्ति नहीं, बल्कि समग्र मानव निर्माण रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक का व्यक्तिगत आचरण ही समाज की दिशा निर्धारित करता है। इस अवसर पर राम सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार श...