मुरादाबाद, जनवरी 24 -- गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के द्वितीय चरण को मनाया गया। इसके अंतर्गत वंदे मातरम पर काव्य पाठ और व्याख्यान कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. चारू मेहरोत्रा ने कहा कि आज हम यहां सभी एक अत्यंत गौरवपूर्ण अवसर पर एकत्रित हुए हैं। वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ न केवल एक गीत है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की आत्मा, स्वाभिमान और स्वतंत्रता संग्राम की चेतना का उत्सव है। छात्राओं से कहा कि इस ऐतिहासिक गीत को केवल गाए नहीं, बल्कि इसके आदर्श को भी अपने जीवन में अपनाएं, जब हम अपने कर्तव्य का निष्ठा से पालन करेंगे तभी हम सच्चे अर्थों में मातृभूमि को नमन कर सकेंगे। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. करुणा आनंद ने किया। इस मौके पर प्रो. मीनाक्षी श...