लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- लखीमपुर। युवराज दत्त महाविद्यालय में शुक्रवार को वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर महाविद्यालय के सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्रांगण में वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई। सामूहिक गायन के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत पाल ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता और एकता का प्रतीक है। सामूहिक गायन के बाद महाविद्यालय में वन्दे मातरम् पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें वंदे मातरम् के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम में इसके महत्व पर चर्चा हुई। इस मौके पर महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर सुभाष चंद्रा, प्रो. संजय कुमार, डॉ. अमित सिंह,एनसीसी प्रभारी, सभी विभागों के शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी और बड़ी संख्या ...