गंगापार, जुलाई 6 -- कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत अखंड रहे। एक देश में दो विधान, दो निजाम की परिकल्पना साकार न हो। इस विचार के लिए राष्ट्रवाद विचारधारा के पोषक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया। आज उनके ही विचारों को मोदी सरकार देश में आगे बढ़ा रही हैं। अब विभाजनकारी व्यवस्था धारा 370 अंत कर दिया गया है। उक्त बातें जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर नगर पंचायत फूलपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने कहीं। अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि डा.मुखर्जी जैसे महापुरुषों ने राष्ट्र की अखंडता के लिए जो प्राणोत्सर्ग किया वह सदा सदा के लिए अमर...