भदोही, जनवरी 27 -- भदोही/ज्ञानपुर, हिन्दुस्तान टीम। कालीन नगरी में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रीयता पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम संग खेलकूद का आयोजन किया गया। हर तरफ लोगों के चेहरे पर खास ही उत्साह देखने को मिला। पुलिस लाइन में सूबे की सरकार के मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु ने तिरंगे को सलामी दी। देश की एकता, अखंडता को अक्षुण्य बनाने का लोगों ने संकल्प लिया। पुलिस लाइन मैदान में मुख्य अतिथि रहे आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषद्यि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे जीवंत और बड़ा संविधान है। भारतीयता हमारा धर्म एवं संविधान हमारा ग्रंथ है। भार...