आरा, सितम्बर 16 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी को राष्ट्र का गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किये जाने पर शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मियों ने खुशी जताई है। मंगलवार को कई शिक्षकों, सीनेट सदस्यों और अन्य ने कुलपति से मिलकर बधाई दी। विवि के सीनेट सदस्य डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कुलपति से मुलाकात कर उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई दी। बता दें कि निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन की ओर से दिल्ली में हिन्दी दिवस पर 14 सितंबर को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह में उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया। वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी की कार्यशैली को देखते हुए संस्थान की ओर से उन्हें यह सम्मान दिया गया है। पिछले वर्ष टॉप रैंकर्स मैनेजमेंट क्लब की ओर से आयोजित 24वें र...