श्रावस्ती, जून 17 -- श्रावस्ती, संवाददाता। हरिहरपुररानी विकास क्षेत्र के शक्तिकेन्द्र भंगहा में सोमवार शाम को संकल्प से समृद्धि की यात्रा कार्याक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। इस दौरान कई लाभार्थियों को आयुष्यमान कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा रहे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प राष्ट्रोत्थान, समावेशी विकास, ग्रामीण समृद्धि और नागरिक सहभागिता के लिए राष्ट्र की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से प्रस्तुत नौ प्रेरणादायक संकल्प जो हमें पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में अग्रसर करते हैं। आइए हम सभी मिलकर इन संकल्पों को अपने जीवन में आत्मसात करें और एक सशक्त रा...