चंदौली, मार्च 5 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पं. पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राजेश कुमार तिवारी प्रबंधक ने दीप प्रज्जवलित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को सामुदायिक सेवा के लिये प्रेरित करता है। इससे अपने व्यक्तित्व को विकसित करने में सहायता मिलती है। इस योजना के ज़रिए छात्रों को सरकार के सामुदायिक सेवा कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मौका मिलता है। एनएसएस लोकतांत्रिक जीवन के महत्व को प्रतीत करता है। निस्वार्थ सेवा को भी बढ़ावा देता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर उदयन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेवक दो साल के दौरान 240 घंटे काम प्रमाण पत्र देता है। जि...