मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजज की इकाई श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एक सप्ताह तक चले 'प्रारम्भ-2025 कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन समारोह के दिन एक विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्था के संस्थापक डॉ.एससी कुलश्रेष्ठ मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता ने छात्र-छात्राओं को परिश्रम करने का गुरूमंत्र भी दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ , निदेशक डॉ एसएन चौहान, प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल, निदेशक डॉ मनोज धीमान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। एप्लाइड साइंस की विभागाध्यक्षा डॉ. आकांक्षा सिंह ने स्लाइड शो के माध्यम से चेयरमैन डॉ. कुलश्रेष्ठ के जीवनवृत्त की झलकिया...