लखनऊ, सितम्बर 28 -- -निराला नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक माधव विनायक कुलकर्णी का श्रद्धांजलि सभा -राम मंदिर प्रकरण के संवैधानिक विषयों पर खूब चर्चा करते थे मधुभाई लखनऊ, संवाददाता। निराला नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक माधव विनायक कुलकर्णी मधुभाई की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांतरंजन ने कहा कि मधुभाई राष्ट्र उत्थान के लिये सदैव काम करते थे। डॉक्टर साहब ने ऐसा अनोखा संगठन खड़ा किया, जिसमें लाखों अनमोल हीरे जड़ित हैं। अपने नाम, यश की इच्छा किए बिना संघ के लिये जीवन लगाने वाले कार्यकर्ताओं में से एक मधु भाई कुलकर्णी थे। उन्होंने कहा कि मधु भाई गुजरात के प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक थे। उन्होंने गुजरात के कमजोर सांग...