रामपुर, जुलाई 7 -- कृष्णा विहार स्थित शहर विधायक आकाश सक्सेना के रामपुर सेवक कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संवाहक होने के साथ ही साथ राष्ट्रोत्थान के प्रणेता थे। उन्हीं की प्रेरणा से आज एक देश एक विधान का मूलमंत्र सार्थक हो सका है और राष्ट्रीय एकता सुदृढ़ हुई है। उन्होंने सर्वप्रथम डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए, इसके बाद माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। अवधेश शर्मा, राजीव लोचन, अन्नू सक्सेना, अनमोल सक्सेना समेत सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...