मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय 'कथक उत्सव' के महाकुंभ में 300 से अधिक कलाकारों के बीच जिले की बेटी शुभानी सांकृत ने अपनी चमक बिखेरी। शुभानी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली जिले की इकलौती कलाकार है। भारतीय शास्त्रीय नृत्य की समृद्ध परंपरा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से, देश की प्रतिष्ठित संस्था 'सेंसेशन्ज परफॉर्मिंग आर्ट्स' की ओर से दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 'कथक उत्सव नृत्य समारोह' नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के कोने-कोने से आए 300 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया। कलाकारों की भीड़ और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच मुजफ्फरपुर के शुभानी ने कार्यक्रम अपनी एक अलग व दमदार पहचान बनाई। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच पर शुभानी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। उसने साम...