भभुआ, सितम्बर 6 -- राजस्थान के श्रीगंगानगर में आयोजित हुई थी राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता देश के सभी प्रांतों से लगभग 300 दिव्यांग बालक-बालिकाएं लिए थे भाग (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा राजस्थान के श्रीगंगा नगर में आयोजित नेशनल स्पेशल हैंडबाल प्रतियोगिता में भभुआ के बंटी को चौथ स्थान मिला। दो से 6 सितंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने भाग लिया था। बिहार की टीम से खेलते हुए भभुआ प्रखंड के अखलासपुर निवासी आरके तिवारी व पुष्पा देवी के बेटे बंटी तिवारी ने चौथा स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है। दिव्यांग छात्रों की हुई इस प्रतियोगिता में बंटी को चौथ स्थान मिलने में खिलाड़ियों में खुशी है। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता राजस्थान के श्रीगंगानगर में आयोजित हुई थी। हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार से...