मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आइडिया वन राष्ट्रीय हेल्थ हैकाथॉन में एमआईटी देशभर में चौथे स्थान पर आया है। एमआईटी की टीम एसएआई ने बाजी मारी है। हैकाथॉन में 50 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल थे। पानी में माइक्रोप्लास्टिक के बढ़ते खतरे पर एमआईटी की टीम का प्रोजेक्ट था। टीम ने कम खर्च में इसका समाधान बताया, जिसने देशभर का ध्यान अपनी ओर खींचा। यह उपलब्धि न केवल संस्थान, बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव की बात बनी है। एसएआई टीम में श्याम कुमार (टीम लीडर), शिवानी कुमारी, हंसिका रानी, मोहित राज और सुमित कुमार शामिल थे। टीम ने पहले पुरी (ओडिशा) में आयोजित प्रस्तुति राउंड के लिए क्वालीफाई किया। इसके बाद उसे देश की शीर्ष 18 टीमों में चुना गया। 20-21 नवंबर को भारत मंडपम, नई दिल्ली में ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ। कड़े मूल्यांकन और ...