रिषिकेष, नवम्बर 14 -- शैक्षणिक स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय हेमटोलॉजी क्विज में एम्स ऋषिकेश ने खिताब अपने नाम किया है। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और डीन एकेडेमिक डॉ. जया चुतर्वेदी ने प्रतिभागी टीम को बधाई देते हुए इस उपलब्धि को संस्थान की अकादमिक उत्कृष्टता बताया। डीन एकेडमिक डॉ. जया चतुर्वेदी ने बताया कि इंडियन सोसाइटी ऑफ हेमटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन (आई.एस.एच.बी.टी) के 66वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान लखनऊ में 17वीं राष्ट्रीय हेमटोलॉजी क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें एम्स ऋषिकेश के पैथोलॉजी और मेडिसिन विभागों के स्नातकोत्तर रेजिडेंट्स की टीम ने प्रतियोगिता जीती है। इस प्रतियोगिता में देश भर के मेडिकल कॉलेजों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम के दौरान आईएसएचबीटी के अध्यक्ष ब्रिगेडियर डॉ. तथागत चटर्जी और इंडियन कॉ...