लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- गोला में रेलवे यार्ड पर रैक के पास यूरिया खाद खाने के बाद हुई चार जानवरों की मौत को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना ने कोतवाली पुलिस को तहसील देकर दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाने की मांग की है। राष्ट्रीय शेर सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि ट्रकों रेलवे यार्ड का ठेकेदार कौन है जिसका पता नहीं चल रहा है, पर जिम्मेदारी का निर्वहन मोहम्मद सलीम करते हैं।रेलवे यार्ड में फैली यूरिया की सफाई व्यवस्था न होने और यूरिया फैलने पर आवारा गोवंशीय पशुओं ने यूरिया को खाया जिसके चलते कई गोवंशीय पशुओं की असमय मौत हो गई और उनके शवों का अंतिम संस्कार की जगह सिकदराबाद मार्ग पर रात में मिटटी डाल दी गयी थी। इस लिए जिम्मेदार रेलवे यार्ड के ठेकेदार और अन्य के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजे जाएं।

हिंदी हिन...