शामली, जुलाई 12 -- राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के बैनर तले शुक्रवार को हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की। शुक्रवार को राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट, जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन द्वारा देशभर के जिला मुख्यालयों पर धरने व ज्ञापन के क्रम में शामली के पदाधिकारियों ने भी डीएम कार्यालय में पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन को सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि वर्ष 2018 में जनसंख्या नियंत्रण कानून विषय हमारे नौंग-पत्र पर 125 सांसदों का लिखित समर्थन भी हमें प्राप्त हुआ, जिसे हमारे संगठन एवं 4 माननीय सांसदों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल द्वारा 9 अगस्त 2018 को तत्कालीन राष्ट्रपति को उनसे भेंट और विषय पर चर्चा के उपरान्त सौपा गया। वर्त...