पूर्णिया, सितम्बर 23 -- मीरगंज, एक संवाददाता। हिन्दी साहित्य संगठन तरूणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद खगहा मीरगंज के तत्वावधान में 33 वां राष्ट्रीय हिन्दी साधक सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन डॉ. अशोक गुलशन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा वैद्यनाथ झा, डॉ सियाराम मयंक मधेपुरा एवं विशिष्ट अतिथि नकुल शर्मा उग्र, गोपाल चंद्र घोष मंगलम थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रेम चंद्र पांडेय ने किया। सर्वप्रथम अतिथि साहित्यकारों के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन हुआ। स्वागत गान देवेश चौधरी, स्वागत भाषण परिषद के संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी ने प्रस्तुत किए। लोकार्पण सत्र में बैद्यनाथ झा की तीन पुस्तकें सीख लें छन्द-सर्जना, मुक्तक लुभा रहा एवं अलग अंदाज है मेरा एवं कैलाश बिहारी चौधरी की पुस्तक काव्य स्वर का विमोचन हुआ। सम्मान स...