प्रयागराज, सितम्बर 17 -- एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय में बुधवार को हिंदी दिवस पर राजकमल प्रकाशन समूह एवं महाविद्यालय पुस्तकालय की ओर से पुस्तक प्रदर्शनी एवं व्याख्यान आयोजित किया गया। इविवि हिंदी विभाग के प्रो. कुमार वीरेंद्र ने कहा कि पत्रकारिता का इतिहास सदैव राष्ट्रीय हितों से जुड़ा रहा है। इलाहाबाद, बनारस और लखनऊ के बीच रही साहित्यिक प्रतिस्पर्धा का उल्लेख करते हुए कहा कि इसने हिंदी पत्रकारिता के स्वरूप को समृद्ध और सशक्त बनाने में विशेष भूमिका निभाई। प्रदर्शनी में हिंदी साहित्य, आलोचना, शोध एवं समकालीन रचनाओं से संबंधित पुस्तकें छात्राओं के आकर्षण का केंद्र बनीं। स्वागत प्रो. रचना आनंद गौड़ व संचालन डॉ. आदित्य कुमार त्रिपाठी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. स्तुति राय ने व्यक्त किया। प्राचार्य प्रो. लालिमा सिंह, उप-प्राचार्या प्रो. मंजरी...