नई दिल्ली, जुलाई 30 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर आयात शुल्क लगाए जाने संबंधी बयान को लेकर सरकार ने प्रतिक्रिया दी है। सरकार ने कहा कि वह राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। सरकार का कहना है, भारत और अमेरिका बीते कुछ महीनों से एक न्यायसंगत, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं। भारत सरकार इस दिशा में पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह किसानों, उद्यमियों और एमएसएमई क्षेत्र के हितों की रक्षा और उन्नति को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। सरकार राष्ट्रीय हितों के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी, जैसा कि अन्य व्यापार समझौतों, विशेषकर हाल ही में ब्रिटेन के साथ किए गए व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते में क...