बिहारशरीफ, जुलाई 20 -- हिलसा, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने रविवार को हिलसा के एक निजी हॉल में दक्षिण बिहार प्रांत कार्यकारिणी की बैठक की। जिसमें संगठन के विस्तार पर जोर दिया गया। संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार ने बेंगलुरु में हुई केंद्रीय बैठक के निर्णयों पर चर्चा की। उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि हनुमान चालीसा केंद्रों का विस्तार किया जाए, समितियों की संख्या बढ़ाई जाए और प्रत्येक माह के अंत में गूगल मीट के माध्यम से कार्यों की समीक्षा हो। उन्होंने विशेष रूप से नवंबर में वृंदावन में होने वाले राष्ट्रीय हिंदू महासम्मेलन से पहले इन कार्यों में गति लाने पर जोर दिया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। डॉ. शुभ लक्ष्मी ने बदलते मौ...