लखीसराय, मार्च 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार कवैया रोड स्थित निजी मैरेज हॉल में बुधवार को जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट जिला इकाई ने हिंदू होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें कई गणमान्य, बुद्धिजीवी विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, साहित्यकार, कवि, गीतकार, व्यवसायी, शिक्षाविद के साथ संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। संगीत कलाकार के गणेश वंदना गुलाल लगाकर एवं फूलों की वर्षा के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया। मंच संचालन का उद्घोषक मनोज मेहता एवं मनोज अलकतरा ने किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने एक दूसरे को गुलाल और अबीर लगातार होली का शुभकामना दिया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी ने कहा कि होली उत्सव उमंग के साथ प्राकृतिक छटा का अनुभव करने वाला त्यौहार है। वसंत के आगमन और सर्दी के अ...