लखीसराय, जुलाई 5 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के बाजार स्थित निजी होटल के सभागार में गुरुवार देर शाम राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट जिला इकाई की बैठक हुई। जिसमें जिला इकाई के पूर्व कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का गठन किया गया। पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार रंजीत को पुणे जिला अध्यक्ष एवं सुनील शर्मा को जिला संयोजक मनोनीत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी ने बताया कि फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के निर्देश पर बिहार के सभी जिला कमेटी का पुनर्गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लखीसराय जिले में 51 सदस्यी कार्यकारिणी का गठन किया गया। वार्ड पार्षद डॉ संतोष कुमार और हीरा साव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अमित समेत धीरज मोदी एवं कपिल प्रसाद को संरक्षक, सुनील कुमार शर्मा को जिला संयोजक बनाया गया। ध...