रामपुर, अगस्त 25 -- रामपुर। राष्ट्रीय हिंदू जागृति संघ की ओर से ताशका स्थित बृद्धा आश्रम में एक शाम बुजुर्गों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बुजुुर्गो के लिये जागृति संघ की ओर से जलपान की व्यवस्था की गई साथ ही उनके मनोरंजन के लिये शहर के प्रसिद्ध गायक अशोक कुमार गुप्ता और नगर उपाध्यक्ष अनिता गुप्ता ने अपनी मधुर आवाज़ और गायन से बृद्धा आश्रम में मौजूद सभी बुजुर्गों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के दौरान जागृति के पद अधिकारयो और लाफ्टर क्लब के सदस्यों ने बुजुर्गों को जरूरत का समान भी दिया गया और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर राष्ट्रीय हिंदू जागृति संघ के और लाफ्टर क्लब के सभी पद अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...