बोकारो, जनवरी 15 -- राष्ट्रीय हस्तशिल्प विकास कार्यक्रम के तहत चास-बोकारो स्थित मगध बैंक्वेट हॉल में आयोजित राष्ट्रीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी सह बिक्री मेला का समापन हो गया। इस मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और हस्तनिर्मित उत्पादों की जमकर खरीदारी की। समापन समारोह में जिला उद्योग केंद्र, बोकारो के समन्वयक किशोर रजक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत सीटीओ विकास कुमार शामिल हुए। अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से पारंपरिक हस्तशिल्प को संरक्षण मिलने के साथ-साथ कारीगरों को रोजगार एवं विपणन का सशक्त मंच प्राप्त होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...