सीवान, अगस्त 31 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखण्ड के जमालहाता क्लस्टर- 2 के अंतर्गत शनिवार को सुरापुर स्थित एक होटल में शनिवार को क्रेता एवं विक्रेता सम्मेलन सह प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय हस्तकरघा विकास कार्यक्रम के तहत हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय बिहार के तत्वावधान में सीडीई निरंजन पंडित की अध्यक्षता में की गई। इस कार्यक्रम में स्थानीय बुनकरों ने क्रेताओं एवं अधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही बुनकरों के द्वारा बनाए गए उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिला उद्योग केन्द्र सीवान के महाप्रबंधक विवेक कुमार ने कहा कि सीवान जिला हस्तकरघा के क्षेत्र में राज्य में एक महम स्थान रखता है। इसे और बुलंदियों पर पहुंचाने की जरूरत है। वहीं हस्तकरघा संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यदि सरकार बुनकरों पर विशेष ध्यान दे...