जमशेदपुर, फरवरी 22 -- यूएफबीयू (यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन) के आह्वान पर 24 और 25 मार्च की दो दिनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को देखते हुए शुक्रवार को शाम पोस्टल पार्क बिष्टूपुर में बैंककर्मियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। इसमें यूएफबीयू के सभी नौ घटक दलों के बैंककर्मियों ने सरकार के रवैये का विरोध किया। धरना-प्रदर्शन में एआईबीईए (ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन) की ओर से कामरेड आरबी सहाय, एनसीबीई की ओर से कामरेड कुन्दन कुमार बीईएफआई की ओर से कॉमरेड सुजय राय, एनओबीडब्ल्यू की ओर से कॉमरेड अमित कुमार, आईबॉक की ओर से कॉमरेड गौरव कुमार और सत्य प्रकाश, आईएनबीओसी की ओर से कॉमरेड आंनद वर्मा, एआईबीपीसी की ओर से कुमार देवेन्द्र एवं यूएफबीयू जमशेदपुर के संयोजक कॉमरेड रिंटू रजक ने केंद्र सरकार के रुख पर विरोध जताया। इसकी निंदा की गई। हड़ताल को सफल बन...