बागपत, फरवरी 1 -- जिले में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुक्रवार को समापन हो गया। शहर के स्यादवाद कॉलेज में आयोजित हुए समापन समारोह में छात्र-छात्राओं ने भाषण, क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह शहर के दिल्ली रोड स्थित स्यादवाद कॉलेज में हुआ। जिसमें एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह और एएसपी एनपी सिंह मुख्य अतिथि रहे। सुख मंच थिएटर दिल्ली के कलाकारों ने सड़क सुरक्षा पर मनमोहक नाटिका प्रस्तुत की। स्कूली बच्चों ने भाषण, क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता में जोश के साथ भाग लिया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद सड़क सुरक्षा गाइड बुक व कैलेंडर का एडीएम और एएसपी ने विमोचन किया। कार्यक्रम के समापन पर सड़क सुरक्षा की शप...