सासाराम, सितम्बर 24 -- सासाराम। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। टीबी इम्पलाई एसोशिएशन के मुख्य संरक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि संविदा के आधार पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को एक तो अल्प मानदेय दिया जाता है, वह भी विलंब से भुगतान किया जाता है। यहां तक कि किसी तरह की सरकारी सुविधा तक नहीं दी जाती है। जिससे आर्थिक संकट से गुजरना पड़ता है। सेवा देते हुए पांच साल से अधिक गुजर गए, लेकिन मानदेय में बढ़ोतरी भी नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...