दुमका, जून 30 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। आगामी राजकीय श्रावणी मेला को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड सरकार के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने रविवार को बासुकीनाथ धाम में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लिया। मिशन डायरेक्टर ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह मेला प्रभारी ( स्वास्थ्य ) को श्रावणी मेला प्रारंभ होने से एक सप्ताह पूर्व सभी आवश्यक तैयारी पूरी कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष रोगियों की संख्या को देखते हुए इस वर्ष शिविर स्थल का निरीक्षण , प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों का रोस्टर, आवश्यक दवा की उपलब्धता, एम्बुलेंस सहित अन्य व्यवस्थाएं नियत तिथि तक पूरा की जाए।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गुफरान, जिला डाटा प्रबंधक कृष्णदेव सिंह, प्रखंड कार्यक्रम...