दुमका, दिसम्बर 3 -- दुमका। स्वास्थ्य विभाग अन्तर्ग्रत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अनुबंध कर्मियों ने दुमका सिविल सर्जन कार्यालय में बुधवार को सिविल सर्जन डॉ कमलेश्वर प्रसाद के नाम आवेदन देकर बकाया मानदेय देने की मांग की। मांग पत्र के द्वारा अनुबंध कर्मी ने कहा कि ईसाइयों का एक मात्र महापर्व क्रिसमस पर अग्रिम मानदेय दिया जाय। उसके साथ-साथ नवम्बर महीना का बकाया मानदेय भी दिया जाय। अनुबंध कर्मियों का कहना है कि वर्ष में ईसाइयों का एक मात्र महापर्व क्रिसमस 25 दिसम्बर को मनाया जाता है। जिसको लेकर बच्चे, माता-पिता, पूरा परिवार बहुत आश लगाये बैठे रहते है। लेकिन बकाया मानदेय और अग्रिम मानदेय नही मिलने पर पूरा क्रिसमस फिका पड़ जायेगा। उसके साथ-साथ मानदेय समय में नही मिलने पर घर चलाना भी मुश्किल हो जा रहा है। इसलिय अनुबंध कर्मी चिंतित है कि कही क्रि...