संभल, दिसम्बर 19 -- जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में आज कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, योजनाओं की प्रगति और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही पर गहन चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कारण जनपद की 30 आशा कार्यकर्ताओं के निष्कासन की संस्तुति की गई है। आगामी कार्रवाई और फॉलो-अप संबंधित विभागों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से जननी सुरक्षा योजना, एएनसी जांच, प्रसव, टीकाकरण, आरसीएच फीडिंग, ई-संजीवनी ओपीडी की स्थिति और खंडवार विकास की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी सीएचओ का प्रतिदिन औसत 10 से कम नहीं होना चाहिए और यदि किसी आशा कार्य...