हाथरस, अक्टूबर 3 -- सादाबाद। परंपरा, अनुशासन और सांस्कृतिक गौरव का अद्भुत संगम के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयदशमी और अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर नगर की सुभाष गली स्थित श्री वासुदेव विद्या मंदिर में भव्य शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक शस्त्र पूजन से हुई। संघ के पदाधिकारियों ने परंपरागत तरीके से शस्त्रों की पूजा अर्चना की। इस दौरान मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक हरिगढ़ गोविंद जी ने भारतीय संस्कृति में शस्त्रों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शस्त्र केवल शौर्य और पराक्रम का प्रतीक ही नहीं, बल्कि धर्म रक्षा, आत्मसंयम और अनुशासन का प्रतीक भी हैं। पथ संचलन हमारे अनुशासन और एकता का परिचायक है। पथ संचलन सुभाष गली, नगर के मुख्य बाजार से होते हुए, सब्जी मंडी, हाथरस रोड, करबन नदी पुल से होकर नि...