बोकारो, सितम्बर 28 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का रविवार को भव्य तरीके से शताव्दी वर्ष का आयोजन वीणा परिषद मेला टांड स्थित दुर्गा मंदिर में किया गया। इस मौके पर आरएसएस के संघ संचालक रविकांत सिंगला, खंड कार्यवाह दीपचंद प्रसाद, प्रखंड संचालक पवन कुमार स्वर्णकार के नेतृत्व में रविवार को पेटरवार मेला टांड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में कसमार रोड़, तेनुचौक, एन एच 23, पेट्रोल पंप, बाजार टांड, रथ चौक न्यू बस पड़ाव, बैंक मोड़, बाजार टांड़,मठ टोला, बक्शी टोला, खत्री टोला प्राचीन दुर्गा मंदिर सहित जगहों का भ्रमण कर पुनः मेला टांड़ दुर्गा मंदिर पहुंचा। इसके पूर्व दुर्गा मंदिर के प्रांगण में विधिवत शस्त्र पूजन किया गया। उसके उपरांत बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रांत के मजदूर...