देहरादून, अप्रैल 15 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मसूरी में मंगलवार को पथ संचलन किया। पंथ संचलन पुराने टिहरी बस स्टैण्ड से गांधी चौक तक किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्वयं सेवक शामिल हुए। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने टिहरी बस स्टैण्ड से महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के बैंड के साथ पथ संचलन किया, जो मलिंगार चौक, गुरूद्वारा चौक, लंढौर चौक, घंटाघर, शहीद भगत सिंह चौक, मालरोड, शहीद स्थल होते हुए गांधी चौक तक गया। जहां पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का ध्वज फहराया गया। धर्म प्रमुख जगदीश भट्ट ने कहा कि हिंदू नव वर्ष पर हर साल पथ संचलन का प्रदर्शन पूरे देश में किया जाता है। यह पहला उत्सव है, जिसमें सभी गणवेश में रैली निकालते हैं ताकि हिंदू समाज में जागृति आए। महानगर सह प्रचारक मनोज रयाल ने कहा कि संघ वर्ष में दो बार पथ संचलन करता है, इ...