पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का 100 साल पूरा हो जाने के उपलक्ष्य में आयोजित शताब्दी समारोह के तहत रविवार को मेदिनीनगर में पथ संचलन कार्यक्रम किया गया। रिमझिम बारिश के बावजूद गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने कतारबद्ध होकर पथ-संचलन कार्यक्रम में भाग लिया। मेदिनीनगर के हमीदगंज मोहल्ला में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर से दोपहर बाद निकाले गए पथ-संचलन कार्यक्रम में शामिल स्वयंसेवक पुलिस लाइन रोड, भारत माता चौक, शहीद भगत सिंह चौक आदि होते डॉ राजेंन्द्र प्रसाद चौक पहुंचे और फिर मोहन सिनेमा हॉल होते सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लौटे जहां बौद्धिक के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। पथ संचलन के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 साल की यात्रा पर गहनता से प्रकाश डाला गया। साथ ही राष्ट्र की वर्तमान परिदृष्य की चर्चा कर...