कोटद्वार, नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कोटद्वार का गृह संपर्क अभियान आरंभ हो गया है। रविवार को अभियान का आरंभ श्री सिद्धबली मंदिर में पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर विभाग धर्मजागरण प्रमुख रवींद्र ने बताया कि अभियान 14 दिसंबर तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत संघ स्वयं सेवक लोगों से सीधे जन संपर्क कर संगठन के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनके साथ शिक्षा, संस्कृति व राष्ट्रभक्ति पर चर्चा भी करेंगे। बताया कि अभियान का आरंभ ग्रास्टनगंज से किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर संघ चालक बी एस रावत, जिला प्रचारक कमल, विजयानंद, महिमानंद और अनुज सहित अन्य स्वयं सेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...