सिद्धार्थ, अक्टूबर 6 -- सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नौगढ़ नगर की ओर से रविवार को संघ स्थापना की शताब्दी वर्ष पर पथ संचलन किया गया। पथ संचलन परसा महापात्र तक निकला था। समापन अवसर पर आरएसएस के पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्र किसान संघ के संगठन मंत्री शिवाकांत ने कहा कि विजयदशमी का उत्सव बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। विजयदशमी के दिन 1925 को नागपुर में संघ की स्थापना हुई थी, संघ की स्थापना को सौ वर्ष पूरे हो चुके हैं। आरएसएस के शताब्दी वर्ष में कदम रखने के कारण यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए हमें अत्यधिक उत्साह व सक्रियता से देशहित व हिंदू हित के कार्य में लगना चाहिए। इस दौरान नगर संघचालक रंजीत, नगर कार्यवाह अभय, नगर प्रचारक अरुणेश, बस्ती प्रमुख माहेश्वर, सह जिला कार्यवाह मनोज, दुर्गेश, संतोष, अमन, सेवा प्रमुख नंदलाल, सौरभ, व...