आजमगढ़, अक्टूबर 5 -- दीदारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्प नगर बाजार में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने गणवेश में पथ संचलन किया। पथ संचलन के माध्यम से उन्होंने लोगों को अनुशासन और देशभक्ति का संदेह दिया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स भी तैनात रही। पुष्पनगर बाजार स्थित श्री शंकरजी इंटर कालेज में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने सबसे पहले प्रभु श्रीराम चन्द्र,आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार, सदाशिव बोलवरकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात स्वयं सेवकों ने गणवेश में पथ संचलन किया। पथ संचलन पुष्पनगर चौक से होते हुए पुरानी बाजार पुष्प नगर, नूरपुर हाइडिल मार्ग से होते हुए पूक, पुष्पनगर के श्री शंकर जी इंटर कालेज आकर संप...