चतरा, सितम्बर 29 -- चतरा, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को चतरा में स्थापना दिवस मनाया। इसके तहत नगर में अनुशासन का परिचय देते हुए आरएसएस का पथ संचलन निकला। शहर में जगह-जगह पथ संचलन का फूलो से स्वागत हुआ। यह कार्यक्रम रामेश्वरलाल खंडेलवाल विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में स्वयं सेवक व संघ के कार्यकर्ता एकतत्रित हुए. एक कतार में खड़े होकर सभी ने अनुशासन का परिचय दिया और धर्म ध्वज फहराया। इसके बाद रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर स्कूल मार्ग से पथ संचलन निकाला. मारवाड़ी मुहल्ला जतरहिबाग़, मेंन रोड, गुदरी बाजार, अव्वल मुहल्ला, मेन रोड होते हुवे शहर का भ्रमण किया. पथ संचलन के समापन पर संघ के पदाधिकारियों ने बौद्धिक विषयों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। कंधे पर डंडा रखकर कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। संचलन के दौरान आधा दर्...