औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- रफीगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महादेव घाट के धावा नदी के पास संघ प्रार्थना, संघ गीत और पुष्पांजलि से किया गया। पथ संचलन महादेव घाट से बस स्टैंड, थाना गली, मेन बाजार, स्टेशन रोड, महराजगंज रोड होते हुए पुनः महादेव घाट तक गया। संचलन के दौरान संघ के कार्यों, सिद्धांतों और नियमों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में सामूहिक गीतों के माध्यम से भक्ति और अनुशासन का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रांतीय प्रमुख डॉ. संत प्रसाद, स्वयंसेवक दीनानाथ विश्वकर्मा, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्र, संजय योगी, मुखिया संजय कुमार, सुबोध सिंह, शुभम सिंह, राजू गुप्ता, अशोक प्रसाद, पपू यादव, हार्दिक सिंह राजपूत, विजय शर्मा, विमलेश पासवान, नवीन पाठक, शिक्ष...