हल्द्वानी, मई 17 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचार विभाग की ओर से शनिवार को एमबीपीजी कॉलेज एलबीएस सभागार में नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पत्रकार सुरेंद्र सिंह नेगी,दीप सिंह बिष्ट,चंद्रेश पांडे, दिनेश पांडे, हास्य यूट्यूबर पवन जोशी पहाड़ी, बागेश्वर से सीमा खेतवाल, अल्मोड़ा से नवीन बिष्ट, ऊधमसिंह नगर से ललित राठौर को सम्मानित किया। अध्यक्षता उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. कमल कुमार पांडे ने की। मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत रहे। मुख्य वक्ता सह क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख तपन रहे। प्रांत संघचालक डॉ. बीएस बिष्ट, व्यवसायी रितेश गुप्ता, सह प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. बृजेश बनकोटी, नगर प्रचार प्रमुख डॉ. नवीन शर्मा, हेम पांडे, ज...