नैनीताल, अक्टूबर 5 -- नैनीताल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को नैनीताल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शस्त्र पूजन व पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले सभी स्वयंसेवक डीएसए मैदान में एकत्रित हुए, जहां शस्त्र पूजन किया गया। बैंड बाजे के साथ पद संचलन डीएसए मैदान से शुरू किया गया। जो माल रोड से होते हुए तल्लीताल जीआईसी तक पहुंचा। यहां से तल्लीताल जीआईसी में पथ संचलन का समापन हुआ। इस दौरान सह प्रांत बौद्धिक प्रमुख राकेश, पीपीजे के प्राचार्य सूर्य प्रकाश, जिला विद्यार्थी प्रचारक अमित, नगर प्रचारक हरि ओम, जिला विद्यार्थी प्रमुख भावेश सौंटियाल, नगर कार्यवाह दरवान सिंह, सह नगर कार्यवाह भरत भट्ट, नगर बौद्धिक प्रमुख धर्मेंद्र, सह जिला प्रचार प्रमुख उमेश, नवीन भट्ट आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे...