बागपत, अक्टूबर 2 -- बागपत के एसपीआरसी महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्वयंसेवकों ने नगर के विभिन्न मार्गों पर पथ संचालन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में बड़ौत प्रचारक आशीष उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि विजयदशमी के दिन 1925 को नागपुर में संघ की स्थापना डॉ. केशवराव बलीराव हेडगेवार द्वारा की गई थी। आज विश्वभर में संघ का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। पथ संचालन सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज से आरंभ होकर मेरठ रोड, दिल्ली रोड, अर्जुनपुरम होते हुए पुन: कॉलेज प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संघचालक प्रकाश राणा ने की। इस अवसर पर जिला संघ चालक गजेंद्र आचार्य, जिला सह व्यवस्थापक प्रवीण सोम, जिला प्रचारक अनुज, नगर प्रचारक अमित कुमार, रजत उपाध्याय, नगर कार्यव...