अलीगढ़, सितम्बर 8 -- हरदुआगंज। ग्राम पंचायत सिकंदरपुर माछुआ के सचिवालय में धनीपुर खंड की विशेष बैठक सम्पन्न हुई। आगामी शताब्दी वर्ष के विजयदशमी जैसे इस एतिहासिक अवसर के लिए यह बैठक आयोजित हुई। समितियों का गठन किया गया इस बैठक में विश्वप्रताप जी जिला प्रचारक अतरौली, जिला कार्यवाह डॉ रामकरण जी, जिला सह कार्यवाह देवराज जी, नगर/खण्ड प्रचारक रमेश सिंह जी की उपस्थिति रही। इस बैठक में खण्ड के संघचालक व कई प्रधानों की उपस्थिति रही जैसे बन्टी सिंह , देवेन्द्र , शैलेश , राजकुमार व पूर्व सुशील एवं सम्मानित क्षेत्रवासियों की भी उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...