हजारीबाग, अक्टूबर 8 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर मंगलवार की अहले सुबह सदर प्रखण्ड के सखिया पंचायत स्थित लालपुर चौक से शस्त्र पूजन के साथ शांतिपूर्ण एवं गणवेश के साथ भव्य पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पथ संचलन कार्यक्रम लालपुर चौक से शुरूआत होकर सखिया, ओरिया जागृति चौक, स्कूल चौक, हनुमान चौक एवं ओरिया ओवरब्रिज से पुनः वापसी कर शिवांगन शिव मंदिर बैहरी - सखिया दुर्गा मंडप पहुंची। इस दौरान अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का अभूतपूर्व परिचय दिया। हिंदुत्व की एकता और संगठन शक्ति का अभूतपूर्व संदेश दिया। साथ ही ओरिया स्कूल चौक एवं हनुमान चौक के पास महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। उसके बाद संघ द्वारा सखिया दुर्गा मंडप प्रांगण में ध्वाजारोहण एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया।...