बाराबंकी, अक्टूबर 10 -- सतरिख । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर चल रहे पंच मंत्र कार्यक्रमों के अंतर्गत शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन ग्राम गाल्हामऊ में किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने वन विभाग के सहयोग से पौधों की बारात निकालकर ग्राम स्थित श्मशान घाट एवं अमृत सरोवर परिसर में 50 फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किए। पौधों की सुरक्षा के लिए लोहे के गार्ड भी लगाए गए ताकि उनका संरक्षण सुनिश्चित रहे। कार्यक्रम में पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, जिला कार्यवाह सुधीर, जिला सह पर्यावरण प्रमुख धर्मेंद्र कुमार शुक्ल, आशुतोष अवस्थी, अतुल दुबे, रामलल्लन, लवलेश पांडे, उमाशंकर अजीत एवं ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम के दौरान डीएवी विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम मौर्य, आरडी पांडेय सहित कई लोग उपस...