हरिद्वार, नवम्बर 19 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में चल रहे व्यापक गृह संपर्क अभियान के तहत संघ के कार्यकर्ता घर-घर जाकर स्थानीय निवासियों को संघ की 100 वर्षों की यात्रा, उपलब्धियों एवं सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। साथ ही वे प्रत्येक परिवार से समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए स्वेच्छा से किसी न किसी सेवा या जन-जागरण कार्य से जुड़ने की अपील भी कर रहे हैं। आरएसएस के सह प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. बृजेश बनकोटी ने बताया कि उत्तराखंड प्रांत में 16 नवंबर से 14 दिसंबर तक विशेष गृह संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य संघ के विचार, संस्कार, सेवा-परंपरा और सामाजिक उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। उन्होंने बत...