मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस शताब्दी वर्ष मानने जा रहा है इसी के निमित रविवार को कई मण्डल और बस्तियों मे कार्यक्रम आयोजित किए गए। शंकर बस्ती गऊशाला नदी रोड स्थित प्राचीन बामन जी मंदिर से भव्य पथ संचलन रहा। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमाननगर के संघ चालक श्रीपाल ने दीप जलाकर की। बौद्धिक हरीश रौतेला क्षेत्र सहसंपर्क प्रमुख का रहा। उन्होंने एकता क़े सूत्र मे बाँधने से सम्बंधित जानकारियां दी। बौद्धिक के बाद पथ संचलन विभिन्न मार्गो से होता हुआ बामन मंदिर में समाप्त हुआ। पथ संचलन में विभिन्न स्थालों पर पुष्प डाल कर स्वयं स्वको का उत्साह बढ़ाया। इसके अलावा पचेंडा रोड व अंकित बिहार, बचन सिंह कॉलोनी में भी कार्यक्रम का आयोजन कर पथ संचलन हुआ उसमे श्री राजसिंह जी का बौद्धिक रहा। जनपद के मीरापुर, खुसरोपुर, मेघाखेड़ी, ...